है और हैं में क्या अन्तर होता है ?
कई लोगों को है और हैं में बहुत confusion होता है.
लेकिन उसको पहचानने का आसान तरीका है
है पर कोई भी बिंदु नहीं होता है अर्थात ( है पर कोई अनुस्वार नहीं होता है) 
है का प्रयोग वाक्य के अंत में किया जाता है।
है का प्रयोग, हमेशा एक वचन के साथ किया जाता है.
जहां पर भी हम english के Sentence में is या Has का use करते हैं वहाँ हम हिंदी में है लगाते हैं.
तो आईए अब हम हैं के बारे में जानें
हैं पर बिंदु लगा होता है अर्थात ( है पर अनुस्वार लगा होता है)
हैं का प्रयोग, हमेशा बहुवचन के साथ किया जाता है.
एक बात का और ध्यान रखें जहां पर भी English के Sentence में are या have का use करते हैं वहाँ हिन्दी में हैं का प्रयोग करते हैं।
चलो उदाहरण देखे.
जैसे कि:-
हम अपनी माँ की बात कर रहे हैं,
पिता की बात कर रहे हैं,
गुरु की बात कर रहे हैं,
दादा-दादी की बात कर रहे हैं। इत्यादी की बात कर रहे होतें हैं तब हम हैं का प्रयोग करते हैं।
चलो उदाहरण देखे.
हम हिन्दी भाषा में किसी को Respect करने के लिए हैं का प्रयोग करते हैं। जबकि वो एक वचन होता है। अध्यापिका एक वचन है फिर भी हमने हैं का प्रयोग किया क्योंकि हम उनका respect करते हैं इसलिए हमने हैं का प्रयोग किया ना की है का।





























0 Comments